
मलिहाबाद, लखनऊ। जेहटा काकोरी में शुक्रवार को 100 वर्ष प्राचीन श्री ठाकुर जी महाराज मंदिर के तत्वावधान में श्री विश्वनाथ गौशाला एवं वेद पाठशाला की आधारशिला रखी गई।
यह कार्य प्रबंधक डॉ योगेश व्यास व समिति के लोगों के द्वारा संपादित हुआ। नैमिषारण्य से पधारे अध्यात्म साधना पीठाधीश्वर स्वामी विद्यानंद सरस्वती महाराज तथा केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद कौशल किशोर, पूर्व महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा अभिजात मिश्र, प्रान्त गौसंवर्धन प्रमुख उमाकान्त गुप्ता, पूर्व प्रधान मुनेश्वर सिंह, पूर्व प्रधान लखन, प्रदीप कुमार सिंह सहित सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में हवन पूजन एवं वेद पाठ के साथ यह कार्य संपन्न हुआ। प्रबंधक डॉ योगेश व्यास ने बताया हमारे समाज को संस्कार की जरूरत और संस्कार की जननी वेद पाठशाला में हमारे समाज के युवा अध्ययन कर वेद पाठी समाज की आधारशिला को मजबूत करेंगे। इसके परिणाम स्वरूप हमारा समाज संस्कार से ओतप्रोत रहेगा और हमारे आसपास का वातावरण भी वेद पाठ के माध्यम से शुद्ध हो जाएगा। युवा पीढ़ी को सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए आगे निकल कर आना होगा, जिससे हम अपनी संस्कृति को संजो सकें।