
नूरपुर (बिजनौर)। शनिवार की देर शाम सात बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से मिनी मैट्रो चालक की मौत हो गई। उसका चचेरा भाई गंभीर रुप से घायल हो गया। जिला अस्पताल पहुंचते ही उसने भी दम तोड़ दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार नूरपुर थानार्गत गांव दौलतपुर बिल्लौच निवासी आजाद पुत्र शाहरुख (27 वर्ष) मिनी मैट्रो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार की देर शाम करीब सात बजे वह नौगावां सादात से रामगंगा पोषक नहर के रास्ते से वापस घर आ रहा था। मैट्रो में उसका चचेरा भाई इमरान पुत्र फारूख (22 वर्ष) भी सवार था। बताया जाता है कि रास्ते में शिवालाकलां थानार्गत गांव सेह के पुल तक पहुंचने के दौरान सामने से कोई अज्ञात वाहन मिनी मैट्रो को टक्कर मारकर फरार हो गया। टक्कर लगने से दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। चिकित्सकों ने आजाद को मृत घोषित कर दिया, जबकि इमरान की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही उसने भी दम तोड़ दिया। अस्पताल में परिजनों के पहुंचने पर कोहराम मच गया। समाचार भेजे जाने तक पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही में जुटी थी।