
जिला पंचायत सदस्य डा.मुकेश ने सैकड़ों दलितों संग रालोद का दामन थामा
नूरपुर (बिजनौर)। क्षेत्र के गांव बलदाना शफीपुर के प्रमुख चिकित्सक मुकेश कुमार ने बसपा से किनारा कर लिया है। सैकड़ों दलितों और समर्थकों के संग रालोद का दामन थामकर उन्होंने बसपा को भारी झटका दिया है।
नहटौर में आयोजित रालोद के सदस्यता समारोह में प्रदेश महासचिव नगीना के पूर्व सांसद मुंशीराम पाल एवं जिलाध्यक्ष मोहम्मद अदनान ने उन्हें समर्थकों सहित सदस्यता ग्रहण कराते हुए माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
संगठन की सदस्यता ग्रहण कर डा. मुकेश ने संगठन के पदाधिकारियों और समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उनके साथ मास्टर हेम सिंह चौधरी, आशीष सैनी, नवनीत कुमार, रिआसत अली, आबिद खां, राहत अली, सचिन चौधरी, नुज चौधरी सहित बड़ी संख्या में समर्थक शामिल रहे।