
सर्प दंश से किसान की मौत परिवार में मचा कोहराम
नूरपुर। थाना अंतर्गत गांव नाहर सिंह में सांप के डसने से एक किसान की मौत हो गई। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत गांव नाहर सिंह निवासी 48 वर्षीय आसाराम सिंह पुत्र फूल सिंह शनिवार की देर शाम अपने जंगल में सिंचाई के लिए नलकूप पर गया था। नलकूप चलाते समय पट्टा उतर गया । पट्टे को लेने वह किसान करीब 15 फुट गहरे नलकूप के अंदर निकालने चला गया।
बताया जाता है कि जब आसाराम नलकूप के गहरे गड्ढे में पट्टा निकालने गया तो वहां मौजूद एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया। सूचना मिलते ही परिजन उसको लेकर इधर-उधर भागे, लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी उसको नहीं बचा सके। उसकी मौत से परिवार में चीख-पुकार पड़ गई। मृतक आसाराम अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री को रोते बिलखते छोड़ गया है।