
नूरपुर (बिजनौर)। रामलीला के गेट पर गंदगी के अंबार और पेशाबघर से उडती दुर्गन्ध से त्रस्त दुकानदारों ने ईओ को ज्ञापन देकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।
सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रभारी तसलीम अहमद के नेतृत्व में रामलीला मार्केट के दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचा और रामलीला गेट पर गंदगी के अंबार व पेशाब घर से उठती दुर्गन्ध से निजात दिलाने के संबंध में ज्ञापन ईओ अजीत कुमार को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में मुकुल गुप्ता, असलम मलिक, डा.जावेद इदरीसी, चौधरी अजयवीर सिंह,संदीप जोशी, लालवंत सिंह आदि व्यापारी शामिल रहे।