केरल में RSS कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या। शरीर पर मिले 50 से ज्यादा हमले के निशान।

पल्लकड़ (एजेंसी)। केरल के पल्लकड़ में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है। सोमवार सुबह करीब 9 बजे परिवार के साथ कहीं जाते समय उस पर हमला किया गया। मृतक की पहचान 27 वर्षीय एस संजीत (27 वर्ष) के रूप में हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरएसएस कार्यकर्ता एस संजीत (27 वर्ष) अपनी पत्नी के साथ सफर कर रहा था। इसी दौरान रास्ते में कुछ हमलावरों ने उन्हें रोक लिया और उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से भाग निकले। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत संजीत को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बीजेपी जिला अध्यक्ष केएम हरीदास ने इस हत्या के लिए सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया पर आरोप लगाया है, जो कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई की राजनीतिक इकाई है। पुलिस ने बताया कि संजीत के शरीर पर 50 से ज्यादा बार धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। फिलहाल जांच जारी है।