
महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष से अराजक तत्वों ने की अभद्रता, सरकारी डाकबंगले का मामला। सरकारी गेस्ट हाउस बना शराब का अड्डा। अक्सर लगा रहता है छुटभैये सफेदपोश नेताओं का जमावड़ा।
बिजनौर। नूरपुर के सरकारी गेस्ट हाऊस में ठहरे महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य के साथ शराब के नशे में पहुंचे तीन युवकों द्वारा अभद्रता व गाली गलौच करने का मामला सामने आया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस गेस्ट हाऊस में लगे सीसीटीवी कैमरे में अराजक तत्वों की हरकत की फुटेज खंगालने की कार्यवाही में जुट गई है।
सैनी विकास महापंचायत में बतौर मुख्यातिथि हैं आमंत्रित
महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने पत्रकार वार्ता में आपबीती बताते हुए कहा कि मंगलवार को संगठन के तत्वावधान में बिजनौर जिला मुख्यालय पर सैनी विकास महापंचायत का आयोजन किया गया है। इसमें वे बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित हैं। सोमवार की रात को नूरपुर सरकारी गेस्ट हाऊस में पदाधिकारियों के साथ रुके थे। आरोप है कि रात को करीब 11 बजे शराब के नशे में धुत्त तीन युवक वहां पहुंचे और उनकी गाडिय़ों को गेस्ट हाउस से बाहर निकालने को कहने लगे। विरोध करने पर गाली गलौच करने लगे। शोर शराबा सुन कर वह और उनका पुत्र किशन भैया, संगठन के प्रदेशाध्यक्ष शिव कुमार यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष रामानंद सैनी बाहर निकले तो वे युवक मारपीट पर उतारू हो गए। उन्होंने इसकी सूचना मोबाइल पर एसपी को दी। एसपी के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले ही तीनों युवक भाग निकले। मंगलवार को सुबह सहयोगी दल समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक हाजी नईमुल हसन गेस्ट हाऊस पहुंचे और इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अराजक तत्वों के खिलाफ ठोस कानूनी कार्यवाही किये जाने पर जोर दिया। घटना के संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य की ओर से थाना प्रभारी निरीक्षक को तहरीर दी गई। पुलिस तहरीर के आधार पर गेस्टहाउस मे लगे सीसीटीवी कैमरे से अराजक तत्वों की फुटेज खंगालने की कार्यवाही में जुटी है। उधर, बताया जाता है कि सरकारी गेस्टहाउस शराब का अड्डा बना हुआ है। अक्सर यहां पर कुछ छुटभैये सफेदपोश नेताओं का जमावड़ा लगा रहता है।