
नूरपुर (बिजनौर)। बीआरसी में समग्र शिक्षा अभियान व कानपुर एलिम्को के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांग उपकरण मापन शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया।
शिविर में मुख्यातिथि ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान द्वारा 219 दिव्यांग छात्र छात्रों को व्हीलचेयर, ट्राई साईकिल, क्लीपर आदि उपकरणों का वितरण किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ने अपने संबोधन में दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया। खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति पाल की अध्यक्षता व लियाकत अली के संचालन में आयोजित शिविर में एलिम्को कानपुर से आए एक्पर्ट प्रामेश मिश्रा, ओमवीर सिंह, आनंद पाल के अलावा जूनियर हाईस्कूल के मुख्याध्यापक जाकिर हुसैन, कीर्ती जाहूल यादव,अंगजीत चौधरी आदि शामिल रहे।