
मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन। 25 नवंबर को प्रदेश के सभी ब्लाकों में कार्य बहिष्कार की चेतावनी।
नूरपुर (बिजनौर)। अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने अपनी मांगों के समर्थन में एक दिन का कार्य बहिष्कार कर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन बीडीओ को सौपा।
गुरुवार को ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रधान ब्लॉक मुख्यालय पर एकत्रित हुए और संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष सचिन मलिक के नेतृत्व में खंड विकास अधिकारी दिनेश शर्मा को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गत 28 अक्टूबर को लखनऊ में हुई महारैली के बाद भी मानदेय बढाने सहित विभिन्न मांगो पर सरकार की अनदेखी पर रोष प्रकट पर 25 नवंबर को प्रदेश के सभी ब्लाकों में कार्य बहिष्कार किये जाने की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान जय सिंह,शाह आलम, पीतम सिंह, मुन्नी देवी, त्रिवेंद्र सिंह, शरीफ अहमद, बरम सिंह, पूनम देवी आदि शामिल रहे।