
बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रत्याशियों की घोषणा
नूरपुर विधानसभा सीट से हाजी जियाउद्दीन अंसारी की घोषणा

नूरपुर/बिजनौर।सोमवार को खालसा इंटर कालेज के मैदान में बहुजन समाज पार्टी के एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बसपा के उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने डा, भीमराव अंबेडकर और पार्टी के संस्थापक कांसीराम के चित्र पर माला पहनाकर सम्मेलन का शुभारंभ किया।

सम्मेलन में बसपा के उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने नूरपुर विधानसभा सीट से हाजी जियाउद्दीन अंसारी, बिजनौर से पूर्व विधायक कुंवरानी रुचिवीरा, नजीबाबाद से शाहनवाज आलम, बढापुर से पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी, नहटौर सुरक्षित से प्रिया सिंह, चांदपुर से डा. शकील हाशमी, नगीना से इं. ब्रजपाल सिंह को प्रत्याशी घोषित किया।

इसके उपरांत उन्होंने अपने मुख्य संबोधन में भाजपा, सपा पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि 2012 के चुनाव में सपा और 2017 के चुनाव में भाजपा ने झूठ के सहारे सत्ता हासिल की। सपा ने किसानों का कर्ज माफ करने का झूठा वादा किया था। भाजपा सरकार तो झूठ की बुनियाद पर चल रही है। इस सरकार में महंगाई कम होने के बजाय रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल, खाद के अलावा रसोई का सामान के दामों ने जनता की कमर तोडकर रख दी। उन्होंने कहा की सपा और भाजपा समाज को हिन्दू मुस्लिम में बांटकर राजनीति करती हैं। केवल बसपा ही समाज में भाईचारा कायम करने का काम कर रही है। संबोधन के अंत में उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को कुशल शासक बताते हुए आने वाले चुनाव में बसपा को जिताकर सपा, भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की जमानत जब्त करने का आह्वान किया।

इससे पूर्व सम्मेलन को मुरादाबाद मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी डा. रणविजय सिंह, राजेंद्र सिंह, डा. शकील हाशमी, पूर्व विधायक रुचि वीरा आदि ने संबोधित किया। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर ने की। संचालन काके रवि ने किया। सम्मेलन के संयोजक द्वारा अतिथियों का माला पहनाकर और प्रतीक चिंह देकर सम्मान किया गया।

भारी भीड़ देख गदगद हुए प्रभारी
नूरपुर। बसपा सम्मेलन में हजारों की भीड़ देखकर मुख्य अतिथि शमशुद्दीन राईन गदगद हो गए। उन्होंने सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए हाजी जियाउद्दीन अंसारी को बधाई दी। सम्मेलन में मुख्य सेक्टर प्रभारी इसरार नवी, विजयपाल सिंह, धनीराम सैनी, हाजी कमाल, कविराज सिंह, इंजीनियर मनोहर लाल, जगराम सिंह, दीपक कुमार, मुन्ना सिंह, परम सिंह, सरदार राजेंद्र सिंह, सतनाम सिंह, बलवंत सिंह सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

भाजपा देश को बेच रही हैः शमशुद्दीन
सम्मेलन को संबोधित करते समय बसपा प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि देश को आजाद हुए 74 साल हो गए मगर आज भी 80 परसेंट लोग आजाद नहीं हुए हैं और जो लोग आजाद हुए हैं वह आजादी का हिस्सा नहीं थे। प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले लोगों के खाते में 15 लाख रुपए एवं कालाधन वापस लाने के साथ ही दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था मगर सरकार ने अपना एक भी वायदा पूरा नहीं किया।
कहा कि देश के मुखिया सरकार की संपत्ति को धीरे धीरे बेचने का काम कर रहे हैं। भाजपा सरकार में गुंडागर्दी चरम सीमा पर है, अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं। महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, बहन जी की सरकार में महिलाएं रात 12 बजे तक अपने घरों के बाहर सड़क पर घूमती थी मगर अब महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं।