नूरपुर/बिजनौर। डयूटी कर लौट रहे पालिका सफाई कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों की गिरफ्तारी और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर पालिका कार्यालय पर दो दिन से चला आ रहा धरना आश्वासन मिलने पर देर शाम को समाप्त हो गया।

गौरतलब है कि रविवार को सुबह डयूटी कर दफ्तर लौट रहे नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारी मानवेन्द्र उर्फ दिलावर पर मुरादाबाद रोड पर पेट्रोल पम्प के सामने कुछ युवकों ने जानलेवा हमला बोल दिया था। पीडित की ओर से मोहल्ला रामनगर निवासी बिजेन्द्र, जोगेंद्र व कल्लू पुत्रगण धर्मा के खिलाफ तहरीर दी गई थी। आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं को रिपोर्ट में दर्ज नहीं किया। पुलिस की इस कार्यवाही के खिलाफ सफाई कर्मी सोमवार को नगर की सफाई व्यवस्था ठप्प कर पालिका कार्यालय पर धरना देकर बैठ गये। मंगलवार की देर शाम छह बजे उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के जिला महामंत्री अरविन्द सूद और मंगेश पवार की मध्यस्ता में हुई वार्ता में थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा द्वारा तीनो आरोपियों की गिरफ्तारी और सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया गया। आश्वावासन मिलने पर सफाई कर्मचारियों ने धरना समाप्त कर दिया।

धरना देने वालों में यूनियन के शाखा अध्यक्ष ओमकार सिंह, उपाध्यक्ष मोनू कुमार, महामंत्री राहुल कुमार, महामंत्री छम्मेलाल, संगठन मंत्री उमेश कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष, महासचिव मुकेश कुमार, उप संगठन मंत्री ललित कुमार, रवि कुमार, अनिल, अशोक कुमार, विमला देवी, सुमन, राधा आदि सफाई कर्मचारी शामिल रहे। उधर, सफाई कर्मचारियों के धरने पर जाने के कारण नगर में सफाई व्यवस्था चौपट रहने से जगह जगह गंदगी के अंबार लगे रहे। इससे नगरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पडा।