
बास्टा (बिजनौर)। विधानसभा चुनाव को देखते हुए चौकी प्रभारी संदीप मलिक ने एरिया डोमिनेशन के तहत पुलिस बल के साथ कस्बे में पैदल मार्च किया।

चौकी प्रभारी संदीप मलिक के साथ फ्लैग मार्च में एसआई योगेन्द्र सिंह, पवन कुमार, धर्मेश, ब्रजेश, अनुज, राजपाल आदि पुलिस स्टाफ शामिल रहा।

फ्लैग मार्च मेन बाजार से मोहल्ला धोबियान, कुरैशीयान, पठानान, बनियानयोवाला, भेडापटी, बीबीपुरा सहित पूरे क्षेत्र से निकला। इस दौरान राहगीर कौतूहल से पुलिस टीम को देखते रहे।

चौकी प्रभारी संदीप मलिक ने बताया कि आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने देने के लिए तत्पर, सक्षम एवं वचनबद्ध है। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के घर पर दबीश भी दी जा रही है।