बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर समस्त विधान सभाओं एवं मंडलों के मीडिया प्रभारियों की एक परिचयात्मक बैठक रूपी कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी मीडिया प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय भूमिका के रूप में पार्टी की नीतियों एवं सरकार की योजनाओं को सुचारू रूप से जन जन तक पहुंचाने का काम करें। आगामी 2022 के चुनाव में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका सभी को निभानी होगी। सरकार की नीतियों एवं कामकाज को मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना मीडिया प्रभारियों की प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए। जिले के मीडिया प्रभारी विक्रांत चौधरी ने जिला अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि मंडल एवं जिले के मीडिया प्रभारी मिशन 2022 की सफलता हेतु पूर्ण योगदान देने के लिए तत्पर रहेंगे बैठक में मुख्य रूप से बिजनौर विधानसभा मीडिया प्रभारी संदीप चौधरी, चांदपुर से मनोज शर्मा, नगीना से मुकेश चौधरी, नजीबाबाद से शुभम ग्रोवर, नूरपुर से राघव प्रताप सिंह, बढ़ापुर से सोहित गुप्ता, नहटौर से ऋषभ जैन तथा धामपुर से आकाश जोशी सहित जिले के समस्त मंडलों के मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।
पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।
View all posts by Sanjay Saxena