
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 193 करोड़ की लागत से 235 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
नूरपुर/बिजनौर। खालसा इंटर कालेज के मैदान में बुधवार को 12 बजकर 20 मिनट पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का उडनखटोला उतरा। इसके बाद उन्होंने सीधे मंच पर पहुंचकर हाथ हिलाकर उपस्थित भीड का अभिवादन किया। इसके उपरांत मंचासीन परिवहन मंत्री, जिलाध्यक्ष व विधायकों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

स्वागत उपरांत उप मुख्यमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत से पहले जनपद को 193 करोड़ की लागत से 235 विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास कर सौगात दी। इसके अलावा उन्होंने बिजनौर विधानसभा में बालावाली किरतपुर मार्ग 81 करोड़, चांदपुर विधानसभा में चांदपुर बास्टा मार्ग 32.50 करोड, धामपुर विधानसभा में नहटौर नूरपुर मार्ग 35 करोड़ की मंजूरी की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने पांच हजार लाभार्थियों को आवास, कन्या विद्याधन के चैक, कृषि ऋण तथा कोरोना काल में मृत सफाई कर्मी नरेश कुमार की पत्नी रंजीता को बीस लाख रुपए का अनुदान अपने हाथों से दिया।

संबोधन में डिप्टी सीएम ने महापुरुषों के सम्मान की बात करते हुए उनके नाम पर जनपद के दो मार्ग क्रमशः बिजनौर चांदपुर मार्ग को महात्मा ज्योतिबा फूले एवं बिजनौर नूरपुर मार्ग कांसीराम जी और नूरपुर का सरकारी अतिथि गृह जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम करने की घोषणा की। संबोधन के दौरान उन्होंने गैर भाजपा सरकारों में 60 साल में हुए विकास कार्यों की तुलना में भाजपा के महज सात साल के कार्यकाल में कई गुना विकास कार्य होने का दावा किया। उन्होंने सपा, बसपा, कांग्रेस व ओवैसी पर प्रहार करते हुए कहा कि वे यूपी में राज करने का सपना देखना बंद कर दें, क्योंकि भाजपा ने हर गरीब को मकान, शौचालय, बिजली, रसोई गैस व राशन पहुचाने का जो कार्य किया है, इससे जनता उन्हें पसंद करना भूल रही है। भाजपा देश व प्रदेश को विकास की ओर ले जा रही है। गैर भाजपा सरकारों में केवल लूट खसोट हुई है। बिना रिश्वत के ढाई लाख सरकारी नौकरी देने का काम भाजपा सरकार ने किया है। संबोधन के समापन से पूर्व उन्होंने आने वाले चुनाव में भाजपा की झोली मे जनपद की आठो सीटे डालने का संकल्प दिलाया।

धामपुर विधायक अशोक राणा, नहटौर विधायक ओम कुमार, सदर विधायक सुचि चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह आदि मंचासीन रहे । संचालन जिला महामंत्री विवेक कर्णवाल ने किया।
लाभार्थियों को सौंपी ट्रेक्टर की प्रतिकात्मक चाबी
बिजनौर। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा फार्म मशीनरी बैंक के पांच लाभार्थी, एक कृषक उत्पादक संगठन तथा चार समितियों के निदेशक/ अध्यक्षों को ट्रेक्टर की प्रतिकात्मक चाबी देकर लाभान्वित किया गया। यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र ने बताया कि
चाबी प्राप्त करने वालों में स्योहारा फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के टेकचंद, कृषक सेवा संस्था बांगड़पुर के पिकुंल कुमार, ईस्माइलपुर किसान सेवा समिति के योगेन्द्र सिंह, सर्वहित किसान सेवा संस्था भिडि़या खेड़ा के जय प्रकाश सिंह तथा श्री बजरंग किसान सेवा समिति के राजीव कुमार शामिल रहे।