
बिजनौर। भाजपा जिला कार्यालय पर “जन विश्वास यात्रा” को लेकर बैठक के माध्यम से रूपरेखा तैयार की गई।

मुख्य अतिथि अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ 19 तारीख में 12:00 बजे से विदुर कुटी से किया जाएगा। जन विश्वास यात्रा बिजनौर विदुर कुटी से शुरू होकर चांदपुर, नूरपुर, नहटौर होते हुए बिजनौर पहुंचेगी। बिजनौर में रात्रि विश्राम होगा। अगले दिन यात्रा मुजफ्फरनगर के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रा के दौरान पार्टी पदाधिकारियों द्वारा पूरी व्यवस्था की जाएगी।
साथी जिला प्रभारी हरिओम शर्मा ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से यात्रा को सफल कराने में महत्वपूर्ण योगदान देने का आह्वान किया।

बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री महावीर सिंह, एडवोकेट सत्यवीर त्यागी, क्षेत्रीय मंत्री मंत्री अनूप बाल्मीकि, क्षेत्रीय मंत्री बहन हरजिंदर कौर, जिला महामंत्री विनय राणा, विवेक कर्णवाल, भूपेंद्र चौहान बॉबी, मुकेन्द्र त्यागी, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चौहान, वेद प्रकाश विश्वकर्मा, पूनम गोयल, संगीता अग्रवाल, जिला मंत्री बलराज त्यागी, पुष्कर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष केके रवि, जिला मीडिया प्रभारी विक्रांत चौधरी, आईटी विभाग जिला संयोजक विपुल शर्मा, डॉ नवनीत गर्ग, डॉ बीरबल सिंह, संदीप चौधरी, सुधीर भुईयार, रोबिन चौधरी, खेल सिंह राजपूत, शोभित त्यागी, सुधींद्र सिंह, चौ. रामेंद्र सिंह शेखर चौधरी, नीरज शर्मा, ललित चौधरी, राजीव राजपूत, राजेंद्र भुईयार, संकित राठी आदि उपस्थित रहे।
