
मलिहाबाद, लखनऊ। क्षेत्र के बहेलिया गांव में अपनी फसल की रखवाली कर रहे किसान शिवगुलाम यादव (65 वर्ष) को आवारा सांड ने खेत मे पटक कर मार डाला। किसान सुबह नित्य क्रिया कर भोर पहर खेत की रखवाली करने के लिए गया हुआ था। तैयार हो रही गेहूं और सरसों की फसल में बेसहारा सांड को देखकर उन को खदेड़ने लगा। इतने में ही सांड किसान पर उग्र हो गया और दौड़ा कर किसान को मौत के घाट उतार दिया। यह वाकया देख पड़ोस के खेतों में अन्य किसान बचाने के लिए जब तक दौड़े तब तक वृद्ध किसान की प्राण निकल चुके थे। घटना की जानकारी अन्य किसानों ने परिजनों सहित पुलिस को दी।क्षेत्र के किसानों में घटना को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों के अनुसार न्याय पंचायत वार गौशाला बनी हुई है, इसके बावजूद भी प्रशासन की अनदेखी के कारण यह आवारा सांड बस्ती से लेकर खेतों तक ग्रामीणों को दिन-ब-दिन भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से वार्ता कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।