
मधुमक्खियों के हमले से छात्र छात्राएं परेशान। खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चो को बँधाया ढाँढस।
मलिहाबाद,लखनऊ। प्राथमिक विद्यालय में दोपहर के समय छात्रों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया।मधुमक्खियों ने दर्जनों छात्रो को काटा। इस बीच अध्यापकों ने आग जलाकर किसी तरह मधुमक्खियों से पीछा छुड़ाया। जानकारी होने पर खंड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुँचे।

विकासखंड मलिहाबाद के प्राथमिक विद्यालय चाइना के पास इमली के पेड़ में एक सारंग मधुमक्खी का बहुत बड़ा छत्ता लगा हुआ था। बुधवार को मध्यान्ह भोजन के समय एकाएक छत्ते से उड़कर मधुमक्खियों ने विद्यालय में छात्र-छात्राओं पर हमला बोल दिया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर सहायक अध्यापक अशोक कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका सहित ग्रामीणों ने आग जलाकर धुँआ करके छात्रों को किसी तरह मधुमक्खियों के प्रकोप से बचाया। इस दौरान राजा राठौर, रानी, राहुल, मुस्कान, प्रियांशी, सोनाली, रेखा आदि को मधुमक्खियों ने अपने डंक से घायल कर दिया। मधुमक्खियों के हमले के बाद स्कूल में पढ़ रहे छात्र छात्राओं में भय व्याप्त है। घटना की जानकारी होते ही खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्र मौके पर पहुँचे और अध्यापकों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए छात्र छात्राओं का हालचाल लिया। साथ ही लगभग 100 मीटर के दायरे में आने वाले हर पेड़ का मुआयना कर नुकसान पहुचाने वाले मधुमक्खी के छत्ते को ग्रामीणों के सहयोग से हटाया गया।