
बिजनौर। अपर आयुक्त (प्रशासन) मुरादाबाद/प्रेक्षक, उ.प्र. विधान सभा निर्वाचन बीएन यादव द्वारा नगर पालिका परिषद, बिजनौर का निरीक्षण तथा शाम 3:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
अपर आयुक्त द्वारा नगर पालिका परिषद, बिजनौर के निरीक्षण के दौरान पत्रावलियों के अव्यवस्थित पाए जाने तथा अभिलेखों का रख रखाव मानक के अनुरूप न पाए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि व्यक्तिगत रूचि लेते हुए अभिलेखों का सुव्यवस्थित रूप से रखर-खाव कराना सुनिश्चित कराएं। पालिका में सफाई व्यवस्था सही पाए जाने पर अपर आयुक्त द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। कर अनुभाग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पत्रावलियों का रखरखाव मानक के अनुरूप न पाए जाने पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को संबंधित को निलंबित करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
तदुपरांत श्री यादव द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में उ.प्र. विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2021 के द्वितीय चरण के अंतर्गत होने वाले कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया। इस अवसर पर उन्होंने मतदान केन्द्रों के उच्चतम समावेशन एवं विलोपन सम्बंधी कार्य की प्रगति की समीक्षा और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आवश्यक सूचनाएं अद्यतन रखते हुए सम्पूर्ण कार्य पूर्ण निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत सम्पन्न कराएं।