
सांध्य दैनिक प्रयाण के एमडी नजीबाबाद निवासी एवं पश्चिम उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध उद्यमी श्री अवनीश अग्रवाल (टांडेवाले) ने डेढ़ दशक का सफर तय करने के बाद बहुजन समाज पार्टी को अलविदा कह दिया है। उनके इस निर्णय से समर्थकों में मायूसी है।
बिजनौर। सांध्य दैनिक प्रयाण के एमडी नजीबाबाद निवासी जिला बिजनौर के सुप्रसिद्ध व्यवसाई श्री अवनीश अग्रवाल (टांडेवाले) ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। जिला अध्यक्ष जितेंद्र सागर को भेजे त्यागपत्र में उन्होंने बताया कि अत्यधिक व्यस्त होने के कारण वह पार्टी कार्य में समय नहीं दे सकेंगे। इस कारण वह अपनी सदस्यता से कार्यमुक्त होते हुए त्यागपत्र दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 से उन्हें बहुजन समाज पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का पूर्ण सहयोग मिला है। इसके लिए वह दिल से हमेशा आभारी रहेंगे।
गौरतलब है कि श्री अवनीश अग्रवाल (टांडेवाले) वर्ष 2006 से बहुजन समाज पार्टी के सक्रिय व कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं। उन्होंने पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। उनके इस निर्णय से समर्थकों में मायूसी है।