
पोर्टबिलिटी की सुविधा है, तो गेहूं व चावल अपनी सुविधाजनक किसी भी दुकान से कर सकते हैं प्राप्त। प्रथम चरण में 12 दिसंबर से 20 दिसंबर तक किया जा रहा है गेहूं, चावल, चना, रिफाइंड आयल व नमक का नि:शुल्क वितरण।
बिजनौर। जनपद के समस्त कार्ड धारकों को माह दिसम्बर के प्रथम चरण में 12 दिसंबर से 20 दिसंबर तक गेहूं, चावल, चना, रिफाइंड आयल व नमक का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है।

जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज यादव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पोर्टबिलिटी की सुविधा के दृष्टिगत गेहूं व चावल आप अपनी सुविधाजनक किसी भी दुकान से प्राप्त कर सकते हैं, किन्तु चना, रिफाइण्ड आयल व नमक आपको अपनी मूल उचित दर दुकान से ही प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने सभी कार्डधारकों/ उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वह माह मार्च, 2022 तक अपनी मूल उचित दर दुकान से ही आवश्यक वस्तुएं प्राप्त करें।