
बिजनौर। जिला बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अधिवक्ताओं ने जजी परिसर में बैठक की। बैठक अध्यक्ष अजीत पवार एवं महासचिव रामेंद्र सिंह एडवोकेट के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में वकीलों ने निर्णय लिया कि कुछ न्यायिक अधिकारियों का व्यवहार अधिवक्ताओं के प्रति सही नहीं है, जो न्यायिक प्रक्रिया के अनुरूप ही नहीं है। वकीलों का आरोप है कि बार-बार सीनियर अधिवक्ताओं को अपमानित किया जाता है, जिससे सीनियर अधिवक्ता भी अपनी पूर्ण बात न्यायालय के समक्ष नहीं रख पाते हैं। जिला बार एसोसिएशन के संज्ञान में यह भी आया कि कुछ न्यायिक अधिकारियों द्वारा भी वकीलों के साथ अशोभनीय व अभद्र व्यवहार किया जाता है जिससे अधिवक्ताओं में रोष है। इसके बाद अधिवक्तागण जिला जज न्यायालय के बाहर धरने पर बैठ गये। शांति व्यवस्था के लिये सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता जजी परिसर में मौजूद रहे। अधिवक्ताओं ने न्यायालय से अपने इस व्यवहार को सुधार करने की अपील की है।

बैठक व धरने पर बार अध्यक्ष अजीत पंवार, सचिव रामेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, कामेंद्र सिंह, अनिल, सुरेंद्र सिंह, अनुज चौधरी, नवदीप सिंह, एस. के. बबली, करतार सिंह, मनोज सेठी, आलोक, सिंह, अतुल सिसौदिया, संजय चौधरी, तारा सिंह, उत्तम कुमार, फहीम अहमद, कुलदीप सिंह, मनोज सिंह, इंद्रवीर सिंह, सौरभ चौधरी, मनोज कुमार, गफ्फार खा, नवदीप सिंह, विवेक चौधरी, आशीष चौधरी आदि अधिवक्ता शामिल रहे।