
काशीपुर-धामपुर नई रेल लाइन परीक्षण को केंद्रीय रेल मंत्री के निर्देश। पूर्व विधायक डॉक्टर इंद्रदेव सिंह ने की थी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मांग।
धामपुर (बिजनौर)। काशीपुर से लेकर धामपुर तक नई रेल लाइन बिछाने की कड़ी में अब गति आने की उम्मीद जाग रही है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने रेल मंत्रालय के अधिकारियों को नई रेल लाइन बिछाने को परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। पूर्व विधायक डॉक्टर इंद्रदेव सिंह ने यूपी उत्तराखंड निवासी हजारों लोगों के लाभ के लिए पिछले दिनों उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मिलकर इस संबंध में मांग की थी।
लगातार उठ रही थी मांग-
धामपुर से लेकर काशीपुर तक नई रेल लाइन बिछाने के लिए पिछले काफी समय से लगातार मांग उठाई जा रही है। इसी कड़ी में पिछले दिनों पूर्व भाजपा विधायक डॉक्टर इंद्रदेव सिंह ने अक्टूबर माह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर यूपी, उत्तराखंड को जोडऩे वाले इस कार्य में गति दिलाने की मांग की थी। पूर्व विधायक की मांग के बाद उन्होंने इसके लिए जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। बताया जाता है कि
केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने धामपुर-काशीपुर नई रेल लाईन के परीक्षण कराने के लिए अब रेल मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देशित किया है।
दोनों प्रदेशों की जनता को होगा लाभ- पूर्व विधायक डा.इंद्रदेव सिंह ने धामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नई रेल लाइन बनने से दोनों ही प्रदेशों को लाभ होगा। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। कई लोगों ने उनको प्रशासनिक स्तर पर आ रही समस्याओं से भी अवगत कराया, जिस पर उन्होंने निराकरण कराने का आश्वासन दिया।