
बिजनौर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा के पूर्व सांसद किरणमय नन्दा दो दिवसीय दौरे पर जनपद बिजनौर आ रहे हैं।
सपा जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन ने बताया कि सभी विधान सभाओं के सेक्टर प्रभारी, विधानसभा अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, ब्लॉक प्रभारी व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष तथा सम्बन्धित विधानसभाओं के जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का कार्यक्रम पार्टी के जिला कार्यालय बिजनौर पर रहेगा। 21 दिसंबर को सुबह 11.00 बजे से 12.00 बजे तक विधानसभा नजीबाबाद व नगीना। दोपहर 12.00 बजे से 1.00 बजे तक विधानसभा बिजनौर व चान्दपुर। 1.00
बजे से 2.00 बजे तक ब्रेक। सायं 2.00 बजे से 3.00 बजे तक विधानसभा बढ़ापुर व धामपुर। सायं 3.00 से 4.00 बजे तक विधानसभा नूरपुर व नहटौर। 22 दिसंबर को सुबह 11.00 बजे से 2.00 बजे तक जनपद के सभी आवदेनकर्ता व विधायक व पूर्व विधायक व सांसद एवं प्रमुख व वरिष्ठ नेताओं के साथ समीक्षा करेगें। 22 दिसंबर को ही दोपहर 2.00 बजे पार्टी कार्यालय पर प्रेस कांफ्रंस करेगें।