
नूरपुर (बिजनौर)। ओमीक्रोन के प्रकोप के चलते क्रिसमस-डे पर एशिया में मशहूर स्थानीय चर्च में इस बार भी मेला नहीं लगेगा। इसकी जानकारी चर्च के वरिष्ठ पादरी फादर टाइटस ने दी। उन्होंने बताया कि आज 24 दिसंबर की रात्रि 10.30 बजे तथा 25 दिसंबर को प्रात: 8.30 बजे क्रिसमस की प्रार्थना के साथ देश के सभी लोगों के लिए प्रार्थना की जाएगी। उन्होंने बताया कि चर्च कैंपस में आम नागरिकों का प्रवेश बंद कर दिया गया है, केवल धर्म बंधुओं का ही प्रवेश रहेगा। वहीं उन्होंने लोगों से महामारी के दृष्टिगत गाइडलाइन का पालन करने की बात कही है।