
किरतपुर (बिजनौर)। कोविड-19 वैक्सीनेशन में तैनात एएनएम की लापरवाही पर एक दिन का वेतन काटा गया है। इसी के साथ एएनएम के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के लिये उच्चाधिकारियों को लिखा गया है।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. ईश्वरानंद ने बताया कि 21 दिसम्बर को वैक्सीनेशन के लिये एएनएम अंशु देवी की ड्यूटी मोहल्ला अफगानान के उपकेन्द्र पर लगी थी।
वैक्सीनेशन कैम्प में अंशु देवी बिना बताए अनुपस्थित रही। इसी प्रकार एएनएम रामरति की ड्यूटी 25 दिसम्बर 2021 को कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिये गांव छितावर में लगाई गई थी, परंतु वह ड्यूटी पर नहीं गई। बात करने पर ड्यूटी करने से मना कर दिया, जिससे राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभावित हुआ है। दोनों एएनएम के विरुद्ध प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. ईश्वरानंद द्वारा एक दिन का वेतन वापसी एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सीएमओ, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी
नजीबाबाद को कार्यवाही के लिए पत्र लिखा गया है।