
लखनऊ। विकासखंड काकोरी के प्रधानों शिक्षकों एवं एसएमसी अध्यक्ष की संयुक्त बैठक का आयोजन सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज मोहान रोड पर किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मलिहाबाद विधायक जय देवी कौशल ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में खंड शिक्षा अधिकारी काकोरी राममूर्ति यादव ने उपस्थित समस्त प्रधानों, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रबंध समिति के सहयोग से सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प हुआ है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय; बाउंड्री वाल, टाइल्स पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय आदि से संतृप्त हो रहे हैं। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र छात्राओं को यूनिफॉर्म स्वेटर जूता मोजा खरीदने के लिए सरकार द्वारा अभिभावकों के खाते में धनराशि सीधे भेजी जा रही है। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों ने विद्यालय की साज-सज्जा विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था और विद्यालय में छात्र संख्या को बढ़ाने में अपना भरपूर सहयोग किया है। साथ ही ग्राम प्रधानों ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की कायाकल्प करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी काकोरी ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मलिहाबाद विधायक जयदेवी कौशल ने बच्चों द्वारा किए गए स्वागत गीत सरस्वती वंदना, कठपुतली नाटक और इंग्लिश स्पीकिंग क्लास का मंचन देख कर उपस्थित सभी अध्यापकों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आज सरकारी विद्यालय के बच्चे प्राइवेट स्कूलों के बच्चों से कम नहीं हैं। सरकार द्वारा सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा के लिए लगातार अच्छे कदम उठाए जा रहे हैं। उन्हीं का परिणाम है कि कायाकल्प योजना शिक्षकों की ट्रेनिंग आज विस्तृत रूप से चल रही है। कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। काकोरी ब्लाक के एआरपी मुकुल चंद्र पांडे, चैताली यादव, टीपी द्विवेदी, राजेश कुमार और मनीषा बाजपेई ने मिशन प्रेरणा के अंतर्गत आने वाले समस्त पहलुओं की विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए ग्राम प्रधानों और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों को विद्यालय में चल रहे शिक्षण कार्य एवं उनकी गुणवत्ता की जानकारी दी।

ग्राम पंचायत थावर की प्रधान माधुरी सिंह एवं पूर्व प्रधान थावर अतुल कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षकों की उपलब्धियों के बारे में और उनकी मेहनत की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एआरपी डा. चैताली यादव ने शारदा कार्यक्रम को विस्तार से समझाया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह, शिक्षामित्र संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव, एसआरपी काकोरी हादी हसन, संजय पांडे, संजय सिंह, अमोल सरल, मोहम्मद उमर, मोनिका गुप्ता, ललिता दीक्षित, महिमा सक्सेना, कविता छावड़ा, बिनीश, फातिम, सुबुही सिद्दीकी, रागिनी, विवेक त्रिपाठी, गीतांजलि शाक्य, सुनीता, कविता, अभिषेक शुक्ला, मोहित पाल, देशराज, विजय बहादुर, राजकिशोर, वीना मीरपुरी, हूरजहां, मोहम्मद अरशद, वाली उदय सहित काकोरी ब्लाक के समस्त प्रधानाध्यापक प्रधान विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे।