
बिजनौर। बहुजन समाज पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बहुस्तरीय जंग छेड़ दी है। समाज के हर स्तर तक सम्पर्क कर प्रदेश में एक बार फिर परचम लहराने का जोश भरपूर है। इसी क्रम में नूरपुर विधान सभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी की सेक्टर स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में जिला अध्यक्ष जितेंद्र सागर ने पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए कहा कि केवल बसपा सरकार ही उत्तर प्रदेश में कानून एवं प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर कर सकती है। इस दौरान नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हाजी जियाउद्दीन, इसरार नवी, मुख्य सेक्टर प्रभारी काके रवि, सेक्टर प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह, जिला संयोजक बलवंत सिंह, अध्यक्ष नूरपुर डॉक्टर शमशाद, जिला सचिव परम सिंह प्रधान, जिला सचिव डैनी भाई आदि साथी उपस्थित रहे।