बिजनौर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दल फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर पूर्व में निष्कासित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की घर वापसी कराई गई।

कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता एवं जिला प्रभारी व क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा और जिला प्रवासी सत्यव्रत शास्त्री की उपस्थिति में हुआ।

बताया गया कि जिला पंचायत चुनाव में तत्कालीन परिस्थिति को देखते हुए पार्टी के विरोध में चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं का निष्कासन किया गया था। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी हित में उन कार्यकर्ताओं का निष्कासन रद्द करते हुए पार्टी में उनकी पुनः वापसी करायी जा रही है।

इनमें मुख्य रुप से जिला उपाध्यक्ष रहे नगीना निवासी कृष्ण बलदेव सिंह, पूर्व जिला महामंत्री किसान मोर्चा अवनीश चौहान, विजेंद्र राणा, सरदार कुलवंत सिंह, रमेश रागी, जितेंद्र राणा, गिरिराज सैनी, नरेश कुमार, संजय चौहान, ज्ञानेश्वर, राजन, विष्णु दत्त, टीकम सिंह, अरविंद प्रजापति, विनीत बहादुर, नरेश कुमार, विनोद कुमार आदि की घर वापसी कराई गई। इस अवसर पर सभी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

घर वापसी के बाद सभी ने भाजपा की रीतियों नीतियों के अनुरूप कार्य करने का प्रण लिया। साथ ही कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए जनता के बीच जा कर समाज हित में किए गए कार्यों से अवगत कराएंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री विनय राणा, मुकेन्द्र त्यागी, भूपेंद्र बॉबी, सुभाष चौहान, संगीता अग्रवाल, चौधरी देव सिंह, संदीप तायल, पुष्कर सिंह, अभिषेक उपमन्यु, डॉ. भुवनेंद्र चौधरी, सुरेंद्र प्रजापति, राजीव लोचन, विक्रांत चौधरी, विपुल शर्मा, अजय राणा आदि समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
