
बिजनौर। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एसके बबली ने इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गनाइजेशन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र सिंह को उनके सामाजिक कार्यों के लिए सम्मान स्वरूप गुरु गोविंद सिंह जी का चित्र भेंट किया।
पूर्व अध्यक्ष एसके बबली ने डॉक्टर नरेंद्र सिंह को योग और प्राकृतिक चिकित्सा, एक्यूप्रेशर चिकित्सा, मसाज चिकित्सा, रंग चिकित्सा, जल चिकित्सा, बिना किसी दवाई के चिकित्सा आदि के जरिये समाज की नि:शुल्क सेवा करने के लिए सम्मानित किया। साथ ही उनसे आशा की, कि इसी प्रकार समाज की सेवा करते रहेंगे। इस अवसर पर साथ में बार एसोसिएशन के एडवोकेट भी उपस्थित रहे। विदित हो कि वरिष्ठ अधिवक्ता एसके बबली इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गनाइजेशन यूनिट बिजनौर के संरक्षक भी हैं।