लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) के कर्मचारियों को जनवरी माह के वेतन के साथ फरवरी में 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा। इसके लिए परिवहन निगम के वित्त नियंत्रक संजय सिंह ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है। इससे प्रदेश भर के हजारों रोडवेज कर्मियों को दो से छह हजार रुपए प्रति माह का फायदा मिलने की उम्मीद है।

पहली बार रोडवेज कर्मचारियों को 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता जनवरी माह के वेतन के साथ फरवरी में एक मुश्त मिलने जा रहा है। परिवहन निगम के कर्मचारियों को अभी तक सात फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा था। अब दस प्रतिशत और बढ़कर कुल 17 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। फिलहाल रोडवेज कर्मचारियों को एक जुलाई 2021 से 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की मंजूरी उत्तर प्रदेश शासन से मिली है। इससे प्रदेश भर के हजारों रोडवेज कर्मियों को हर माह सैलरी दो हजार से छह हजार रुपए बढ़कर मिलेगी।
परिवहन निगम के वित्त नियंत्रक संजय सिंह ने जनवरी माह के वेतन के साथ फरवरी में 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता नियमित कर्मचारियों को देने का आदेश जारी कर दिया है। परिवहन निगम की तरफ से पेंशन पाने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी 17 प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। दरअसल, 27 दिसंबर, 2021 को सार्वजनिक उद्यम विभाग की अध्यक्षता में गठित अधिकृत कमेटी ने डीए यानी महंगाई भत्ते के पेमेंट को मंजूरी दे दी थी।

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर पांडे व महामंत्री गिरीश मिश्र ने बताया कि प्रमुख सचिव परिवहन से बीते 14 दिसम्बर 2021 को हुई वार्ता में रोडवेज कर्मचारियों को 17 फीसदी महंगाई भत्ता देने का निर्णय लिया गया था। उसी निर्णय के क्रम में अब आदेश जारी करने के लिए प्रमुख सचिव परिवहन और प्रबंध निदेशक नवदीप रिणवा को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
विदित हो कि यूपी रोडवेज और दूसरे सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारी संगठन अरसे से महंगाई भत्ते को लेकर लड़ाई लड़ रहे थे। रोडवेज के भी कर्मचारी संगठन महंगाई भत्ते को लेकर लगातार मांग कर रहे थे।
बसों में लोड फैक्टर 70 फीसदी लाने की अपील
उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, महामंत्री रमाकांत सचान और अवध यादव ने इसे कर्मचारियों की जीत बताया है। उन्होंने कर्मचारियों से निगम की आमदनी बढ़ाने के लिए 70 फीसदी यात्री लोड फैक्टर लाने की अपील की है।