
चुनाव के मद्देनजर यूपी-उत्तराखंड के अधिकारियों की बैठक
जनपद की सीमाओं पर सतर्कता बरतने के निर्देश
बिजनौर। डीएम उमेश मिश्रा ने बिजनौर एवं उत्तराखंड के सीमावर्ती जिलों पुलिस एवं आबकारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जिला बिजनौर से मिलने वाली सीमाओं पर विशेष सर्तकता एवं सजगता की आवश्यता है। इसके लिए दोनों राज्य विशेष रूप से बिजनौर के सीमावर्ती जिलों के पुलिस एवं आबकारी अधिकारियों को आपसी
समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है ताकि असामाजिक एवं अपराधिक तत्व चुनाव के दौरान शराब, अवैध धन तथा किसी भी प्रकार की सामग्री की तस्करी न
करने पाएं जो निर्वाचन प्रक्रिया अथवा मतदाताओं को कुप्रभावित कर सके। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्व संयुक्त रूप से विषेश सर्चिंग अभियान चलाया जाए और गश्त की प्रक्रिया में भी वृद्धि की जाए।
डीएम उमेश मिश्रा बरकातपुर चीनी मिल के प्रांगण में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य के सीमावर्ती जिले के प्रशासनिक, पुलिस एवं आबकारी अधिकारियों के साथ आयोजित समन्वय बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जिला बिजनौर के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उत्तराखण्ड के सीमावर्ती थानों के सीयूजी नंबर, सीमावर्ती मार्गों, सीमावर्ती नदी एंवं वन क्षेत्रों के नक्शों के साथ-साथ वांछित वारंटी एवं कोविड-19 के दौरान अंतरिम जमानत पर रिहा अभियुक्तों, इनामी, पंजीकृत गैंग एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे अभियुक्तों की सूची भी प्राप्त कर लें ताकि सीमा पर संदिग्ध असामाजिक/अवांछित व्यक्तियों के आवागमन पर नियंत्रण स्थापित हो सके तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों, अवैध हथियारों, तथा अवैध धन की तस्करी पर नियंत्रण रखना सम्भव हो सके। उन्होंनेे निर्देशित किया कि विधानसभा निर्वाचन को लेकर अंतर्राज्यीय सीमावर्ती जिलों में आवागमन के मार्गों पर नियमित दृष्टि रखी जाए और संयुक्त रूप से गश्त एवं सजगता के लिए कार्यक्रम का निर्धारण किया जाए ताकि उसके अनुसार कार्यों का संचालन किया जा सके। उन्होंने थाना पुलिस व अभिसूचना इकाई को सक्रिय कर सीमावर्ती अवैध शराब, मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर नजर रखने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर बिजनौर एवं उत्तराखंड के हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, उधम सिंह
नगर के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने अपने मुद्दों को रखते हुए आपस में समन्वय बातचीत बैठक करने का आश्वासन देते हुए सहमति प्रकट की ताकि चुनाव
को पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा.
प्रवीण रंजन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रामाअर्ज, पूर्वी ओमवीर, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, कोटद्वार के पुलिस एवं आबकारी अधिकारी सहित जिले के सभी उप जिलाधिकारी, उपाधीक्षक पुलिस एवं सीमावर्ती जिलों के थानाध्यक्ष मौजूद थे।