
बिजनौर। विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन के बाद नूरपुर सीट से रालोद का प्रत्याशी होना लगभग तय लग रहा है। यह जानकारी रालोद नेता अजयवीर चौधरी के पास पहुंची तो पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सक्रिय हो गए और नूरपुर विधानसभा सीट पर आरएलडी से चुनाव लडऩे के लिए अपनी-अपनी दावेदारी पेश करने लगे। इनमें अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष लोकदल नेता गौहर इकबाल भी हैं।
अभी फिलहाल दो ही नेताओं की दावेदारी सामने आई है, जिसमें लोकदल नेता अजयवीर चौधरी व गौहर इकबाल शामिल हैं। दोनों ही लोकदल नेताओं से नूरपुर विधानसभा की जनता खुश है क्योंकि अजयवीर चौधरी प्रारंभ से ही लोक दल के नेता हैं और किसानों को एकजुट करने का काम बखूबी करते आए हैं। साथ ही लोकदल अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष गौहर इकबाल पहले भी दो बार नूरपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन कामयाब नहीं हुए थे। बताया गया है कि रालोद से टिकट के दावेदार अजय वीर चौधरी व गौहर इक़बाल लखनऊ कूच कर चुके हैं। अजय ने हमेशा किसानों के हित में लड़ाई लड़ी है, जिसके चलते किसान उनका टिकट पक्का मान रहे हैं और कंधे से कन्धा मिलाकर साथ चल रहे हैं। कई संगठनों में कार्यरत अजयवीर चौधरी को व्यापार मंडल में भी व्यापारियों का स्नेह भी मिलता रहता है। दोनों ही नेताओं के समर्थकों में भी खुशी की लहर है।