
रूचि वीरा का बड़ा ऐलान
बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी घोषित होने के बाद से पूर्व विधायक कुँवररानी रुचि वीरा का जनसंपर्क अभियान तेजी से जारी है। विधानसभा क्षेत्र के अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचना खास रणनीति का हिस्सा है।
इसी क्रम में उन्होंने बिजनौर के मोहल्ला काजीपाड़ा में लतीफ भाई के आवास पर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान नदीम, ज़ाकिर हुसैन, रज़ि अहमद, फुरकान, ज़ाकिर, गणेश जी, अंकुर चौधरी, गौरव, सईद अहमद सहित काफ़ी लोग मौजूद रहे। वहीं बिजनौर विधानसभा के मण्डावर में इक़रार कुरेशी की बैठक में चाय पर चुनावी चर्चा की। इस दौरान नवनीत, मोहम्मद ज़ाकिर, बाबू कुरैशी, कोमल सिंह, नईम अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अपने कम समय के विधायकी के कार्यकाल (लगभग 2 वर्ष) में उन्होंने अपनी बिजनौर विधानसभा में भरसक विकास कार्य कराने का प्रयत्न किया था। उनके 2 वर्ष के विकास कार्य, बिजनौर के 20 वर्ष के अन्य विधायकों के कार्यकाल पर भारी हैं। उन्हें खुशी और गर्व है कि विरोधी भी इस बात से सहमत हैं। इसके बावजूद वह जानती हैं कि मात्र 2 वर्ष में पूर्ण विकास नहीं कराया जा सकता है, कुछ कार्य अधूरे रह गए हैं। उदाहरण के तौर पर बालावाली के गंगा पुल में उनके कार्यकाल के बाद एक भी कट्टा सीमेंट का विकास के नाम पर नहीं लगाया गया है। उन्होंने वादा करते हुए कहा कि यदि वह विधायक बनती हैं, तो आने वाले समय में बिजनौर में और अधिक विकास देखने को मिलेगा एवं अधूरे छुटे विकास कार्यों को पूर्ण कराया जाएगा।
वहीं एक बयान में उन्होंने कहा कि विधायक बनीं तो बिजनौर के छात्र छात्राओं को फ्री वाई फाई देंगी। इस बार रुचि वीरा बड़े दांव खेल रही हैं। माना जा रहा है कि रूचि वीरा और भाजपा प्रत्याशी के बीच इस बार कांटे की टक्कर है।
बिजनौर विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील– मैं आप सभी के सामने पली बढ़ी हूँ, आप में से ही एक सेवक हूँ। आपके बीच हमेशा से थी, हूँ और रहूँगी। मेरा कई सालों का समर्पण, त्याग और प्रतिज्ञा सिर्फ इस मेरे क्षेत्र के लिए समर्पित रहे हैं और आगे भी रहेंगे। आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद ही मुझे निरंतर निष्ठा, ईमानदारी और ऊर्जा से काम करने की प्रेरणा देता आया है। मैं ये प्रतिज्ञा लेती हूँ कि आपकी सेवा नि:स्वार्थ भाव से करती रहूँगी और मैं आशा करती हूँ कि आप भी हर स्थिति में मेरा साथ ऐसे ही देते रहेंगे।
आपकी बेटी, आपकी बहन
रुचि वीरा
प्रत्याशी बिजनौर सदर विधानसभा (22)