सपा-रालोद गठबंधन से गुरुवार को नामांकन करेंगे डॉक्टर रमेश तोमर

सपा-रालोद के साथ गुरुवार को चुनावी मैदान में नामांकन कराएंगे: डॉक्टर रमेश तोमर

बिजनौर। समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. रमेश तोमर ने कहा कि वह जल्दी ही नामांकन कराएंगे। कहा कि हाईकमान के निर्देश पर वह चुनावी मैदान में है।
सपा प्रत्याशी डॉक्टर रमेश तोमर ने मंगलवार को अपने कैम्प कार्यालय बुद्धा हॉस्पिटल में मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि वह सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा प्रमुख के निर्देश पर चुनाव मैदान में है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के गठबंधन में सदर सीट से चुनाव लड़ेंगे, चूंकि नामांकन पत्रों को भरने में कुछ दस्तावेज अधूरे रह गए थे, जिन्हें पूरा किया जा रहा है और जल्दी ही सपा प्रत्याशी के तौर पर गुरुवार को बिजनौर सदर सीट से नामांकन दाखिल किया जाएगा। उन्होंने मीडिया के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में जो गठबंधन किया है, वह कामयाब है। गठबंधन पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और जयंत चौधरी जो भी निर्देश देंगे, उनका पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख ने प्रदेश में जनता के लिए अपनी सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री करने के लिए वादा किया है। इसमें बिजनौर के लोगो को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

किसान मजदूर और मजलूम की पार्टी है सपा
डॉ. रमेश तोमर ने कहा कि सपा किसान मजदूर और मजलूम की पार्टी है। प्रदेश में सपा की लहर चल रही है और सपा की सरकार को जनता सुनने जा रही है। जल्दी ही नामांकन प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा और सपा मुखिया अखिलेश यादव का जो भी निर्देश होगा, उसका पालन पूरी निष्ठा के साथ किया जाएगा। इसके बाद सपा और रालोद नेताओं ने चुनावी रणनीति बनाई। इस दौरान बिजनौर नगर पालिका अध्यक्ष के पति शमशाद अंसारी, रालोद नेता वीरेंद्र सिंह समेत काफी नेता मौजूद रहे।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: