बिजनौर। नहटौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओमकुमार की बैठक में जमकर हंगामा हो गया। प्रत्याशी ओम कुमार, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलक राज सैनी व अन्य नेताओं के बीच जमकर नोकझोंक हुई। आरोप है कि प्रत्याशी ओमकुमार ने जिला अध्यक्ष को भुगत लेने की धमकी दी। बैठक में जिले के पदाधिकारी भी मौजूद थे। मामले को तूल पकड़ता देख मौके पर मौजूद अन्य पदाधिकारियों ने मामला शांत कराया।

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से भाजपा प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं का क्षेत्र में जोरदार विरोध हो रहा है। इसके चलते प्रत्याशी अपने लेागों पर ही गुस्सा निकाल रहे हैं। वहीं कई लोग ये भी कह रहे हैं कि वर्तमान जिलाध्यक्ष से कमजोर और लाचार प्रतिनिधित्व अब तक किसी को नहीं दिया गया। संगठन ऐसे ही हाथों में रहा तो पार्टी का मटियामेट हो जाएगा। उदाहरण के तौर पर सीएमओ से महीना लेने के मामले में फंसे भाजपा नगर के पदाधिकारी को अभयदान और शिकायतकर्ता का निलंबन!