
गठबंधन के लिए डॉ रमेश तोमर ने किया 50 से अधिक गांवों में डोर टू डोर संपर्क। लोगों ने दिया पूरा समर्थन देकर तन, मन और धन से चुनाव लड़ाने का भरोसा।
बिजनौर। समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. रमेश तोमर ने 22 बिजनौर विधानसभा के गांवों में अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है। पिछले कई दिनों से अपनी विधानसभा क्षेत्र के 50 से अधिक गांव में डोर टू डोर संपर्क कर गठबंधन के लिए समर्थन जुटाया। उन्होंने ग्रामीणों को युवा किसान छात्र महिलाओं और व्यापारियों को मिलने वाले लाभ की जानकारी दी, साथ ही गठबंधन की सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री होने का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की जानकारी दी।

उन्होंने 26 जनवरी को कई गांवों का दौरा किया, गांव के तमाम जिम्मेदार लोगों व प्रधानों ने डॉ. रमेश तोमर का जोरदार स्वागत किया और अपना पूरा समर्थन देकर तन, मन और धन से चुनाव लड़ाने का भरोसा दिया। डॉ. रमेश तोमर ने चुनावी नुकड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रदेश में अखिलेश यादव की लहर है। आपकी सरकार बनने जा रही है, आप का पूरा सम्मान होगा। गावों में सड़कें और तमाम योजनाओं का आपको लाभ मिलेगा। इस दौरान गांव काजीवाला, चन्दपुरी, धारुवाला, मंडावाली, जमालपुर, नयागांव, पैदा, आदमपुर, भोगी, गढ़ी, स्वाहेड़ी आदि में हर समाज के लोगों ने एक जुट होकर आने वाली 14 फरवरी को साईकिल के सामने वाला बटन दबाने की अपील की।