
बिजनौर जिले के उम्मीदवार तय करेंगे प्रदेश व देश का भविष्य: योगी। गुंडे बदमाश या तो जेल में हैं, या हो चुका है उनका राम-नाम सत्य।
बिजनौर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा के शासन में गुंडे बदमाश या तो जेल में हैं, या उनका राम-राम सत्य हो चुका है। वह जिला मुख्यालय स्थित काकरान वाटिका में प्रभावी मतदाता का संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मैंने बिजनौर में जो मुख्यमंत्री आता था, वो जाता था, इस मिथक को भी खत्म किया है और मुख्यमंत्री रहते हुए स्वाहेडी के अन्दर महात्मा विदुर जी के नाम से मेडिकल कॉलेज का शिलन्यास किया था। उन्होंने भाजपा के जिला बिजनौर की 8 विधानसभा क्षेत्रों के नाम लेकर अधिक से अधिक वोट से जिताने की अपील की। कहा कि जब ये विधायक बनके जाएंगे, इन्हीं के चुनाव से मैं मुख्यमंत्री बनूंगा और आप सभी लोगों की सेवा करूँगा। बिजनौर जिले के सभी उम्मीदवार प्रदेश व देश का भविष्य तय करेंगे। भाजपा के शासन में बेटी, बहन, मॉ, व व्यापारी सभी सुरक्षित रहेंगे। इस अवसर पर विधायक पति ऐशवर्या मौसम चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष केके रवि, विकास अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, क्षेत्रिय मंत्री हरजिन्दर कौर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रोबिन चौधरी, जिला मंत्री सकित राठी उपस्थित रहे।
कांग्रेस के कई दिग्गज भाजपा में शामिल- कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व विधायक व पूर्व जिला पंचायत तथा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष हरिपाल शास्त्री के पुत्र ठाकुर अवनीश कुमार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं लगभग 15 वर्षो तक उप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव रहे मनोज भारद्वाज, किसान सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार, नवीन भारद्वाज, अमब्रीश शर्मा जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ने भी कांग्रेस से त्याग पत्र देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि, संचालन जिला महामंत्री विनय राणा ने किया। परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, बाबा फुलसन्दे वाले महाराज, प्रत्याशी विधानसभा बिजनौर सूची चौधरी तथा विधानसभा प्रभारी मोहन तायल, कार्यक्रम प्रमुख प्रमोद चौहान उपस्थित रहे।