
बिजनौर। धामपुर पुलिस ने सांसद गिरीश चंद के आवास के निकट कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन और आचार संहिता उल्लंघन मामले में 6 नामजद और 125 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी मजिस्ट्रेट की ओर से यह मुकदमा दर्ज धामपुर कोतवाली में दर्ज कराया गया है।
विदित हो कि बुधवार सुबह स्योहारा रोड स्थित सांसद गिरीश चंद के आवास के निकट बसपा के टिकट को लेकर हंगामा हुआ था। बसपा प्रत्याशी हाजी कमाल और उनके समर्थकों ने टिकट को लेकर बसपा के वरिष्ठ नेता पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राइन का घेराव किया था। सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर मुस्तैद हो गया। देर शाम विधानसभा धामपुर के प्रभारी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र कुमार की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई। कोतवाली धामपुर में बसपा के पश्चिम में उत्तर प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राइन, धामपुर के सभासद फरीद, शेरकोट के सभासद कमरुद्दीन, बसपा प्रत्याशी हाजी कमाल के भाई सोहेल, अशरफ कबाड़ी को नामजद करते हुए 125 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।