
बिजनौर। समाजवादी पार्टी से बिजनौर विस क्षेत्र का सिंबल मिलने के बाद प्रचार में जुटे डॉ. रमेश तोमर ने नामांकन नहीं कराया। उन्होंने अचानक पत्रकार वार्ता बुलाकर साफ कर दिया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश पर वह अपना नामाकंन नहीं करा रहे हैं। वह गठबंधन के प्रत्याशी को ही चुनाव लड़ायेंगे। 28 जनवरी शुक्रवार को नामांकन की अंतिम तारीख थी। यहां से रालोद के प्रत्याशी डॉ. नीरज चौधरी पूर्व में ही नामांकन कर चुके हैं।
पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ. रमेश तोमर ने कहा कि सपा का सिबंल मिलने के बाद वह प्रचार कर रहे थे और उन्हें हर वर्ग समुदाय का अपार समर्थन मिल रहा था। उन्होंने कहा कि आज सपा मुखिया अखिलेश यादव का उन्हें मैसेज मिला कि नामांकन नहीं कराना है। उनके आदेश का पालन करते हुए वह नामांकन नहीं करा रहे हैं। पार्टी के आदेश पर वह गठबंधन प्रत्याशी का ही चुनाव लड़ायेंगे।
इस अवसर पर मौजूद सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन ने कहा कि तोमर पिछले दो वर्षों से क्षेत्र में काफी मेहनत कर रहे थे। गठबंधन के तहत ये सीट रालोद के खाते में चली गई, जिस कारण ये फैसला लिया गया है। खुद अखिलेश यादव की इच्छा थी कि तोमर ही बिजनौर से चुनाव लड़ें, परंतु अब गठबंधन प्रत्याशी डॉ. नीरज चौधरी का ही चुनाव लड़ायेंगे। इस अवसर पर वीरेन्द्र सिंह, चेयरपर्सन पति शमशाद अहमद, अखलाक पप्पू, डॉ. जमीरूद्दीन उस्मानी आदि उपस्थित थे।
गौरतलब है कि रालोद प्रत्याशी के तौर पर डॉ. नीरज चौधरी का नामांकन होने के बाद सपा से डॉ. रमेश तोमर के भी नामांकन कराने की घोषणा से स्थिति असहज हो गई थी।
