
6 आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ की लूट में थे शामिल। घटना में प्रयुक्त दो ट्रक व एक कार भी बरामद। चंडीगढ़ पंजाब का था ट्रक चालक
बिजनौर। थाना नहटौर क्षेत्र में 4 दिन पूर्व ड्राइवर की हत्या कर ट्रक लूट कर शव को झाड़ियों में फेंक कर फरार हुए छह अभियुक्तों को बिजनौर पुलिस व स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे व निशानदेही पर लूटा गया ट्रक व नकदी के अलावा घटना में उपयोग किये गए दो ट्रक व एक कार भी बरामद किए गए हैं। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने प्रेस वार्ता में दी।

थाना नहटौर क्षेत्र के हल्दौर मार्ग पर गांव बेगराजपुर के पास एक अधेड़ व्यक्ति का शव 4 दिन पूर्व झाड़ियों में पड़ा मिला था। उसकी शिनाख्त की कोशिश में असफल होने पर पुलिस ने शव का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए शिनाख्त की अपील की थी। बताया गया कि मृतक के पुत्र ने नहटौर थाने पहुंचकर शव की शिनाख्त की। चंडीगढ़ पंजाब निवासी ट्रक चालक नारायण सिंह ट्रक लेकर चंडीगढ़ से निकला था। तभी से कुछ बदमाश उसके लूट के इरादे से पीछे लग गए। बिजनौर में योजनाबद्ध तरीके से सभी बदमाशों ने उसको शराब का सेवन करा कर हत्या कर दी और शव झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गए। ट्रक में लाखों रुपए का माल (स्क्रैप) व 40 हजार की नकदी थी।

बिजनौर स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो अभियुक्त थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के बताए जा रहे हैं, जबकि अन्य सभी अभियुक्त गैर जनपद के हैं।
एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने प्रेस वार्ता में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 4 दिन पूर्व थाना नहटौर क्षेत्र के अंतर्गत हुई ड्राइवर की हत्या और लूट के आरोपी अभियुक्तों गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। अभियुक्तों के कब्जे से से लूट का माल, नगदी व घटना में उपयोग किये गए दो ट्रक व एक कार बरामद किए गए हैं।
