
बिजनौर। निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गये प्रेक्षकगण, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन – 2022 के मतगणना स्थल नजीबाबद रोड सैन्ट मैरी स्कूल के पास स्थित वेयरहाऊस का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के अलावा मतगणना स्टाफ व प्रत्याशियों व एजेंटों के आने जाने के रास्तों, मीडिया के लिये स्थान चिन्हित करने आदि के दिशा निर्देश दिये गए। निरीक्षण में पुलिस/प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
