
बिजनौर। चांदपुर विधायक व भाजपा प्रत्याशी कमलेश सैनी के प्रचार प्रसार के दौरान बागड़पुर में जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाने से बिजनौर विधानसभा के सैनी समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। सैनी समाज के लोगों का कहना है कि चुनाव में हार जीत लगी रहती है, लेकिन इस तरीके की हरकतों से भावनाओं को ठेस पहुंचती है।

अमन शांति जनकल्याण सोसायटी अध्यक्ष अनिल सैनी ने कहा कि यह घटिया राजनीति है। सैनी एकता सेवा समिति के अध्यक्ष कन्हैया सैनी ने कहा कि सैनी एकता सेवा समिति के कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर प्रचार प्रसार करेंगे। हमारे समाज के किसी भी प्रत्याशी के साथ अभद्र व्यवहार किया जाएगा तो संगठन के कार्यकर्ता घर घर जाकर अपना अलग प्रचार प्रसार करेंगे, जिसका खामियाजा जाट समुदाय के प्रत्याशी को उठाना पड़ सकता है।

वहीं राजनीतिक जानकारों का कहना है कि जिले की अन्य सीटों पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि एक दिन पूर्व चांदपुर विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी कमलेश सैनी प्रचार अभियान के दौरान ग्राम बागड़पुर पहुंची थीं। इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल के समर्थक उनकी कार के सामने रालोद का झण्डा लहराते हुए नारेबाजी करने लगे। यही नहीं कईयों ने तो दौड़ लगा कर कार का पीछा भी किया। हालांकि गाड़ी रुकी नहीं।
विदित हो कि चांदपुर सीट से गठबंधन के तहत रालोद ने पहले रफी सैफी को प्रत्याशी घोषित किया था। नाटकीय घटनाक्रम के बाद सैफी के स्थान पर स्वामी ओमवेश को टिकट दिया गया है। बहुजन समाज पार्टी से डॉ शकील हाशमी चुनावी मैदान में हैं। वहीं पड़ोसी विधानसभा सीट नूरपुर से सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर रामअवतार सैनी चुनाव लड़ रहे हैं।