
चांदपुर (बिजनौर)। विधानसभा क्षेत्र चांदपुर के ग्राम बास्टा एवं बीबीपुरा में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ शकील हाशमी ने डोर टू डोर पहुंच कर जनता से वोट व सपोर्ट की अपील की।



इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनता ने भारी समर्थन और प्यार देने का काम किया है, उसके वह सदैव आभारी रहेंगे। साथ ही कहा कि विजयी होने के बाद निरंतर क्षेत्र की जनता की सेवा और सम्मान को अपना प्रथम कर्तव्य समझेंगे। वह अपनी जिम्मेदारी का निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वाहन करेंगे, यह उनका संकल्प है।


बसपा प्रत्याशी ने कहा कि विधानसभा चांदपुर का भाईचारा सदैव जिंदा रहा है और जिंदा रहेगा। इस बार क्षेत्र की जनता से हमें उम्मीद है। हर मुद्दे से ऊपर उठकर क्षेत्र के विकास के लिए और क्षेत्र के भाईचारे को कायम रखने के लिए हमें वोट करेगी।