
विधानसभा चुनाव को लेकर मौजूदा हालात का जायजा लेने नजीबाबाद पहुंचे एसपी सिटी डाॅ. प्रवीन रंजन सिंह। अर्द्धसैनिक बलों के ठहरने वाले स्थानों का भ्रमण कर सम्बंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश। सोशल मीडिया पर भी है पुलिस की पैनी नजर। शान्ति भंग होने के साथ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली कोई न करे कोई पोस्ट।
बिजनौर। एसपी सिटी डाॅ. प्रवीन रंजन सिंह ने नजीबाबाद पहुँच कर अर्द्धसैनिक बलों के ठहरने वाले स्थानों का भ्रमण कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही थाना नजीबाबाद क्षेत्रान्तर्गत उत्तराखण्ड बार्डर पर संदिग्ध वाहन चैकिग अभियान भी चलाया।

एसपी सिटी डाॅ. प्रवीन रंजन सिंह ने मंगलवार को भारी पुलिस फोर्स के साथ नजीबाबाद व कस्बा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आगामी विधान सभा चुनाव 2022 को सकुशल शांति पूर्ण, निष्पक्ष व क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर पैदल मार्च निकाला। उन्होंने नजीबाबाद क्षेत्रान्तर्गत अर्द्धसैनिक बलों के ठहरने वाले स्थानों का भ्रमण कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसी के साथ
विधानसभा निर्वाचन – 2022 के दृष्टिगत थाना नजीबाबाद क्षेत्रान्तर्गत उत्तराखण्ड बार्डर पर संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया। एसपी सिटी ने क्षेत्र के लोगों से असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने व ऐसे लोगों की सूचना पुलिस को देने के साथ साथ क्षेत्र के लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग करने की अपील करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने का आह्वान किया। साथ ही कोविड 19 के नियमों का पालन करने की अपील की।इसके अलावा पुलिस को चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिए भी निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखे हुए है। कोई भी ऐसी पोस्ट न करे, जिससे शान्ति भंग होने के साथ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जो चुनाव आचार सहिता का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
