ओवैसी को मिली Z+ सुरक्षा, देशभर में करेगा सुरक्षा CRPF जवानों का काफिला

ओवैसी को मिली Z+ सुरक्षा, भारत सरकार ने किया ऐलान। CRPF जवानों का काफिला देशभर में करेगा सुरक्षा। UP में काफिले पर हुई थी फायरिंग।

नई दिल्ली (एजेंसी)। हैदराबाद के लोकसभा सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी को जेड प्लस सिक्योरिटी मुहैया कराई गई है। भारत सरकार ने इसका ऐलान किया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की जेड प्लस सिक्योरिटी उनके साथ पूरे देश में रहेगी। 

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi). -फाइल फोटो.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी को जेड प्लस सिक्योरिटी में 22 सुरक्षा जवान मिलेंगे। जो हर दिन 24 घंटे उनके साथ रहेंगे। वहीं उनके आवास पर भी एक पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर और सिक्योरिटी रहेगी।

Attack On Asaduddin Owaisi Z Category Security Provided To Asaduddin Owaisi  After Attack | UP Election 2022: हमले के बाद Asaduddin Owaisi की सिक्योरिटी  बढ़ाई गई, सरकार ने दी Z कैटेगरी की

गौरतलब है कि केंद्र का यह फैसला यूपी में ओवैसी के काफिले पर हुई गोलीबारी के बाद लिया गया है। AIMIM प्रमुख ओवैसी के काफिले पर हापुड़ टोल प्लाजा पर गोलीबारी हुई थी। माना जा रहा है कि AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी आज 3:30 बजे स्पीकर से मिल सकते हैं। लोकसभा में भी आज ओवैसी अपने ऊपर हमले का मसला उठाएंगे। 

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s