
पूर्व विधायक इन्दल कुमार रावत को मलिहाबाद से कांग्रेस पार्टी ने विधायक प्रत्याशी बनाया है
लखनऊ। मलिहाबाद क्षेत्र की देव तुल्य जनता के सेवक इन्दल कुमार रावत पूर्व विधायक मलिहाबाद को कांग्रेस पार्टी से विधायक प्रत्याशी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के बाद पहली बार विधान सभा में आ रहा हूं। कांग्रेस पार्टी के सम्मानित नेताओं से तथा हमारे सभी शुभचिंतक साथियों से अनुरोध है कि नीचे जो पॉइंट दिए गए हैं उन पर समय से पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।
स्वागत के लिए कल दिनांक 5 फरवरी को सम्मानित नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा निम्नलिखित स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। प्रातः 10:00 दुर्गा गंज चौराहे पर, 10:10 पर गोला कुआं, 10:30 पर मोटी नीम के नीचे, 10:40 पर महमूदनगर ढाल, 11:00 बजे मलिहाबाद पेट्रोल पंप पर, 11:20 पर अहमदाबाद कटौली 11:30 पर भतईया 1140 पर रहीमाबाद, 12:00 बजे रहीमाबाद स्टेशन 12:30 पर सस्पन 12:40 गहदों 12:50 थरी गेट के पास 1:00 बजे पर रुदान खेड़ा पुलिया 1:20 अटारी 2 बजे बरगदिया तिरहा 2:10 पर मवई खुर्द 2:20 वीरपुर 2:30 पिपरी 2:40 पर सैदापुर चौराहा 2:50 बजे गुमसेना 3:00 रामनगर 3:20 माल 3:40 वीरपुर नई बस्ती भिटौरा 3 :50 पर गौरैया चौराहा 4:00 बजे गोपरामऊ चौराहा 4:25 पर बंसीगढ़ी 4:40 पर काकराबाद 5:00 जेहटा तिरहा 5.30 सैथा टंकी मौरा पर कार्यक्रम का समापन होगा।