
झालू में वृद्ध और विकलांगों को पोलिंग पार्टी ने घर घर जाकर डलवाए वोट। सभी वार्डों में कुल 13 मत पड़े 6 महिलाएं 7 पुरुष शामिल। बैलट पेपर द्वारा हुआ मतदान।
बिजनौर। 22 विधानसभा क्षेत्र बिजनौर के कस्बा झालू में चुनाव आयोग के आदेशानुसार पहली बार वृद्ध एवं दिव्यांगों के घर-घर जाकर पोलिंग पार्टियों द्वारा पोस्टल बैलेट के जरिए 13 लोगों को मतदान कराया गया। इनमें 6 महिलाएं 7 पुरुष शामिल हैं। मतदान के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया।

विधानसभा चुनाव में पहली बार नगर के सभी वार्डों में दिव्यांगों व वृद्धावस्था (80 वर्ष से अधिक आयु) के मतदाताओं को चुनाव आयोग द्वारा घर पर मतदान करने की सुविधा दी गई। इसके चलते शुक्रवार को कस्बा झालू में 13 व्यक्तियों ने पहली बार अपने घर से मतदान किया। पोलिंग पार्टी घर-घर पहुंची और मतदान बूथ बनाकर पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान कराया। मतदान प्रक्रिया कोरोना गाइडलाइन के साथ पूरी की गई। मतदान करने के बाद दिव्यांग व वृद्ध गदगद नजर आए। मतदान प्रक्रिया में बूथ नंबर 421, 425 पर 3 व 424, 337 पर 2 एवं 429 पर 1 कुल 13 मतदान हुआ, जिसमें 7 महिला व 6 पुरुष रहे।

मिली खुशी –
राज नारायण प्रसाद का कहना है कि चुनाव आयोग द्वारा इस मुहिम का वह स्वागत करते हैं, वृद्धावस्था व पैरालाइज होने के कारण मतदान करने के लिए बूथ पर जाना पड़ता था। बूथ घर से काफी दूर पड़ता है। इस बार घर पर मतदान कर खुशी है।

दूसरे पर थे निर्भर-
मोहम्मद इमरान का कहना है कि वह पैर से दिव्यांग है। उन्हें मतदान करने के लिए बूथ पर जाने के लिए दूसरे पर निर्भर रहना पड़ता कि कोई व्यक्ति उन्हें बूथ तक लेकर जाए। इस बार चुनाव आयोग की पहल से घर पर ही मतदान करने का अवसर मिला, जिससे वह उत्साहित हैं।
पोलिंग पार्टी में लेखपाल राम सिंह, बीएलओ मास्टर समबील हसन, मा o मोहम्मद शमाइल, मा o मोहम्मद इदरीश, मा 0 मोहम्मद काशिफ सहित सभी वार्डों के बीएलओ का सराहनीय सहयोग रहा।