
बिजनौर। वेस्ट यूपी के पहले चरण के मतदान से पूर्व माहौल बनाने के लिए भाजपा ने सोमवार 7 फरवरी को बिजनौर में पीएम मोदी की पहली प्रत्यक्ष रैली कराने का फैसला लिया है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिजनौर में यूपी की अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। वर्धमान कालेज के मैदान में होने जा रही रैली की तैयारियों के मद्देनजर सभी इंतजाम पुख्ता करने में जिला प्रशासन जुट गया है।
विदित हो कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने अभी तक 1 व 4 फरवरी को जनचौपाल वर्चुअल रैली की थी। खुले मैदान में अभी तक बड़ी रैली करने की इजाजत नहीं थी। आयोग ने अब खुले मैदान में एक हजार लोगों की रैली करने की मंजूरी दी है। माना जा रहा है कि इसी कारण भाजपा ने वेस्ट यूपी के पहले चरण के मतदान से पूर्व माहौल बनाने के लिए सोमवार 7 फरवरी को बिजनौर में पीएम मोदी की पहली प्रत्यक्ष रैली कराने का फैसला लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्धमान कॉलेज के मैदान में कोविड प्रोटोकॉल के तहत एक हजार कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसी के साथ आसपास के जिलों के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के करीब एक लाख से अधिक लोग वर्चुअली प्रधानमंत्री को सुनेंगे। इस रैली/जनसभा के जरिए पहले व दूसरे चरण वाली 113 विधानसभा सीटों को साधने की भाजपा की कवायद माना जा रहा है।