
बिजनौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन के आला अफसर व एसपीजी अधिकारी तैयारी में जुटे हैं। सेना का चॉपर शनिवार को वर्धमान डिग्री कॉलेज व आइटीआई के मैदान में उतरा। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अधिकारी तैयारियों में जुटे है। चॉपर में सवार एयरफोर्स व एसपीजी के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल व सुरक्षा का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से भी काफी देर वार्ता की। जनपद में एसपीजी और इंटलीजेंस की टीमें डेरा डाल चुकी हैं। कार्यक्रम स्थल पर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतेजाम किये जा रहे हैं। जनपद से लेकर प्रदेश के अधिकारी अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। अभी प्रधानमंत्री के हेलीकाप्टर लैडिंग स्थान के लिए निर्णय लिया जाना है।

ADG व DIG ने डाला डेरा- एडीजी बरेली जोन राजकुमार व डीआइजी मुरादाबाद शलभ माथुर ने शनिवार को जनपद में डेरा डाल दिया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ वर्धमान कॉलेज व आईटीआई कॉलेज के मैदान का निरीक्षण किया। एडीजी व डीआईजी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जनपद के शीर्ष अधिकारियों से विचार विमर्श किया।
ऊर्जा का संचार- बिजनौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने से जहां एक ओर भाजपाईयों के चुनाव में ऊर्जा का संचार होता दिख रहा है वहीं जिला प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तरह सतर्क है। इसी के चलते शनिवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने वर्धमान कालेज पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।