सपा प्रत्याशी सोनू कनौजिया ने जनसंपर्क कर जीत की भरी हुंकार
सपा प्रत्याशी सोनू कनौजिया ने 168 विधानसभा मलिहाबाद क्षेत्र में किया जनसंपर्क

जनसंपर्क के दौरान सपा प्रत्याशी सोनू कनौजिया का सपाइयों ने जगह-जगह फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के 168 विधानसभा मलिहाबाद से प्रत्याशी सोनू कनौजिया ने क्षेत्र के आंट गढ़ी सौरा, घरघटा मंदिर, बरगदिया चौराहा मवई खुर्द, बसंतपुर, वीरपुर, देवरी गजा, बदैइया, शंकरपुर, रायपुर, कमालपुर लोधौरा, अकबरपुर, टिकरी कला, मंझी निकरोजपुर, सैदापुर, शाहपुर गोड़वा, पिपरी कुराखर सहित दर्जनों गांव में वोटरों से सम्पर्क करते हुए समाजवादी पार्टी को जिताने की अपील की।


सोनू कनौजिया ने ग्रामीणों से कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही पूरे उत्तर प्रदेश के हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी साथ ही समाजवादी पेंशन 1 वर्ष में 6 हजार से बढ़कर 18 हजार रुपये दी जाएगी और सरकारी कर्मचारियों की रुकी हुई पेंशन बहाल कर दी जाएगी।

वहीं श्री कनौजिया ने मलिहाबाद से भारतीय जनता पार्टी की पूर्व विधायक जयदेवी कौशल पर निशाना साधते हुए कहा कि श्रीमती कौशल जबसे विधायक बने हैं, वह घर में बैठकर ही आराम फरमाते रहे हैं। क्षेत्र में ना तो कोई नाली बनी है और ना ही कोई खड़ंजा। विधायक निधि से कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है।

इसलिए जनता ने मन बना लिया है कि इस बार विधायक ही बदल देंगे, अब भाजपा के झूठे आश्वासन पर भरोसा कभी नहीं करेंगे। किसानों के हित में बात करते हुए सोनू कनौजिया ने कहा कि जो किसान दिन भर खेतों में काम करने के बाद अपने घर पर सोता था। आज वह रात को सांडों के आतंक से रात को अपने खेतों की रखवाली कर रहे हैं और रखवाली करते समय न जाने कितने किसानों को साँड़ के हमले से अपनी जान गंवानी पड़ी है। जनसंपर्क अभियान के दौरान सोनू कनौजिया सहित क्षेत्र के काफी तादात में सपा समर्थक मौजूद रहे। सपा प्रत्याशी ने जगह जगह महिलाओं, पुरुषों के पैर छूकर विजयश्री का आशीर्वाद मांगा। लोगों ने भी मत एवं समर्थन देने का वायदा किया।